उस युग, काल में जो हुआ हो सो हुआ हो परन्तु बदलते वक़्त के साथ यह व्यवस्था और परम्परा का क्या हुआ यह हम सब जानते हैं. अर्थ की महत्ता बढ़ी , उसी के साथ घरेलू कामों की महत्ता घटी और इसके साथ ही घरेलू कामों को करने वालों के सम्मान को भी चोट पहुंचाई जाने लगी. और यहाँ से शुरू हुआ इस व्यवस्था का विरोध। अपना सम्मान पाने के लिए घर से बाहर निकल कर अर्थ अर्जन करने की इच्छा स्त्रियों में उत्पन्न हुई परन्तु अब भी परंपरा और संस्कारों की बेड़ियां उनके पैरों में पड़ीं थीं. जिनसे प्रभावित हो उनके लिए घर परिवार ही प्राथमिक रहा. बाहर निकल कर धन अर्जित करने में सक्षम होते हुए भी, और इसकी इच्छा होते भी उन्होंने घर और परिवार को अपनी पहली जिम्मेदारी माना और उसके लिए तथाकथित अपने करियर का त्याग किया, क्योंकि उन्हें हमेशा लगता रहा कि उनका घर परिवार उनके सिवा कोई नहीं संभाल सकता और उनके कदम बाहर निकालते ही सब गुड़ गोबर हो जाएगा. हाँ कुछ ने अपनी इच्छा या आर्थिक मजबूरी के कारण बाहर कदम निकाला परन्तु उसके लिए भी ससुराल और पति की अनुमति सर्वोपरि रही.उसके बाद भी घर परिवार की जिम्मेदारी उनके ही हिस्से रही. कुछ घरों के पुरुष उनकी थोड़ी बहुत मदद घरेलू कामों में करके “अच्छे पुरुष” की उपाधि जरूर पा जाते हैं परन्तु उन औरतों का एक पैर यहाँ और एक पैर वहां होता और वे बीच में झूलती रहतीं या फिर घर में बैठकर अपनी क्षमता का उपयोग बाहर न कर पाने के कारण कुढ़ती रहीं। हालाँकि अपवाद स्वरुप ऐसी भी बहुत महिलायें मिलीं जिन्होंने अपनी पसंद से घरेलु कार्य चुना। परन्तु कभी न कभी उन्हें भी यह बात सालती है कि घर की जिम्मेदारियां न होतीं तो वे भी बाहर निकलकर कुछ अधिक कर सकतीं थीं. यहाँ तक कि आर्थिक रूप से संपन्न और हर प्रकार की घरेलू जिम्मेदारी से मुक्त गृहणियां भी सभी सुविधाएं सुगमता से भोगते हुए भी जब तब ये ताने देती देखी जा सकती हैं कि तुम और तुम्हारे घर के लिए मैंने अपना कैरियर छोड़ा वरना…..
ऐसे लोग शायद उंगली पर ही गिने जा सकते हैं जो यह कहते हैं कि नहीं , हमें बाहर जाकर काम करना ही नहीं, हमें तो घर के काम ही पसंद हैं.
यानि कि बहुत कुछ बदला पर स्त्री पुरुष के काम का ये वर्गीकरण बना ही रहा. परन्तु अब लगता है कि आखिर कार ये वर्गीकरण लिंग भेद पर न होकर अपनी व्यक्तिगत पसंद पर होने लगा है.
नई पीढ़ी काफी हद तक इस पारम्पारिक वर्गीकरण को नकारने लगी है. जहाँ इस नई पीढ़ी की लड़कियों के लिए पढ़ना लिखना , और अपनी जीविका खुद कमाना आवश्यक हो गया है वहीं घर परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी वह अब अकेले अपने कंधे पर ढोने को बेताब नहीं है. वह इस व्यवस्था से अब इंकार कर देती है कि घर और बच्चे सम्भालना स्त्री का ही काम है. बल्कि यह काम अब कई पुरुष भी अपनी पसंद से करना चाहते हैं. घरेलू अब कौन बनेगा यह लिंग पर आधारित नहीं बल्कि अपनी व्यक्तिगत पसंद पर आधारित होने लगा है.

No comments:
Post a Comment