Sunday, May 30, 2010

हिंगलिश रिश्ते

रिश्तों का बाजार गरम है 

पर उनका अहसास नरम है
हर रिश्ते का दाम  अलग है 
हर तरह का माल  उपलब्ध है
कभी हाईट तो कभी रूप कम है  
जहाँ  पिता की  इनकम कम है 
साथ फेरे, रस्में सब, आडम्बर हैं 
अब तो नया लिव इन का फैशन  है
हर रिश्ते पर स्वार्थ की  पैकिंग 
हर रिश्ते पर एक्सचेंज ऑफर है 
सेटिसफाइड नहीं तो  डस्टबिन है 
पर प्यार की  कस्टमर सर्विस डिम है 
सुना है आजकल एक स्कीम नई है 
दहेज़ के साथ एक दुल्हन फ्री है

No comments:

Post a Comment