तेरी मेरी जिन्दगी
उस रसीली जलेबी की तरह है
जिसे देख ललचाता है हर कोई
कि काश ये मेरे पास होती
नहीं देख पाता वो उसके
गोल गोल चक्करों को
उस घी की तपन को
जिसमें तप कर वो निकली है.
*************************
कभी कोई लिखने बैठे
कहानी तेरी मेरी
तो वो दुनिया की
सबसे छोटी कहानी होगी
जिसमें सिर्फ एक ही शब्द होगा
“परफेक्ट “.
****************************** *****
तेरे लिए मैं
तेरी उस पसंदीदा टाई की तरह हूँ
जिसे तू हर ख़ास मौके पर
गले से लगा लेता है
पर मेरे लिए तू
मेरे सीने से लगी वो चेन है
जिसे मैं कभी खुद से अलग नहीं करती.
****************************** **
मैं एक रिमोट कंट्रोल हूँ तेरे लिए
जिससे तू जब तब
अपने मूड के हिसाब से
चैनल बदल लेता है
पर मेरे लिए तो तू
१९८० का वह दूरदर्शन है
जिसपर हमेशा कृषि दर्शन ही आता है.
No comments:
Post a Comment