Tuesday, January 19, 2016

एक कप कॉफ़ी और हम तुम....

कितनी ठिठुरन है आज 

चलो न,

पी आएं एक एक कप कॉफी 

मैं लूंगी एक लार्ज कैपचीनो, 
जिसपर बनाता है वह एक दिल, 
चॉकलेट और अपनी कला से.
तुम ले लेना अपनी लाटे, 
सफ़ेद, दूध, चीनी से भरी.
ये कॉफ़ी भी व्यक्तित्व का रूपक होती हैं न.