Wednesday, May 20, 2009

ये प्यार है

कुछ कोमल से अहसास हैं 
कुछ सोये हुए ज़ज्वात हैं 
है नहीं ये ज्वाला कोई 
सुलगी सुलगी सी आग है 
कुछ और नहीं ये प्यार है। 
 धड़कन बन जो धड़क रही 
ज्योति बन जो चमक रही 
साँसों में बसी सुगंध सी 
महकी महकी सी बयार है 
कुछ और नहीं ये प्यार है। 
 हो कोई रागिनी छिडी जेसे 
रिमझिम पड़ती बूंदे वेसे 
है झंकृत मन का तार तार 
लिए प्रीत का पावन संसार है 
कुछ और नहीं ये प्यार है।

Monday, May 18, 2009

ओस और प्राणी

कंपकपाते पत्ते पर
ठहरी एक बूँद ओ़स की
बचाए हुए किसी तरह
खुद को
तेज़ हवा उड़ा न दे
धूप कहीं सुखा न दे
उतरी है आकाश से
गिर न जाये धूल में
पर आखिर
मिलना पड़ता है उसे
उसी मिट्टी में
कंक्कड़ पत्थर के बीच ही
और वो लुप्त हो जाती है
उसी धूल मिटटी की धरा में
प्राणी भी तो
जन्म लेता है
लड़खड़ाते समाज की गोद में
फ़िर बचाता फिरता है
अपने अस्तित्व को,
अपनी पवित्रता को
इंसानियत को
इस संसारी थपेड़ों से
स्वार्थ की कड़ी धूप से
पर कब तक?
आखिर मिलना पड़ता है उसे भी
इसी जर्जर व्यवस्था में
बन जाता है वो भी
उनमें से ही एक
जो बनाते हैं
इस तथाकथित समाज को
जीना जो है उसे इसी परिवेश में.